
Pauri Uttarakhand News : गर्मी बढ़ते ही गहराने लगा जल संकट...
पौड़ी : मुकेश बछेती
Pauri Uttarakhand News : पौड़ी जिले में गर्मी बढते ही अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संकट गहराने लगा है यहां कल्जीखाल, एकेश्वर, सबदरखाल, घुडदौडी समेत कई क्षेत्रो में पेयजल किल्लत छाई हुई है जिससे ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिये अब आस पास के जल स्त्रोतो पर अब पूरी तरह से निर्भर होना पड रहा है
Pauri Uttarakhand News : कई किलोमीटर का सफर तय करने के बाद भी ग्रामीणों की प्यास नहीं बूझ पा रही है वहीं जल जीवन मिशन योजना के तहत भी अब तक कई गांव इस स्कीम से अछूते हैं यहां गांव में नल तो लगे लेकिन नल में जल अब तक नही पहुंचा जिससे पेयजल संकट ग्रामीण क्षेत्रो में गहरा रहा है दरअसल जल संस्थान की पेयजल पंपिंग योजना में पेयजल सप्लाई घट जाने से लोगो की दिक्कते बढ गई है
, पौड़ी श्रीनगर पेयजल पंपिंग योजना की पुरानी पाईपलाईन जगह जगह क्षतिग्रस्त है जिससे हजारो लीटर पानी बरबाद होकर बह रहा है वहीं जल संस्थान के अधीशासी अभिंयता ने बताया कि पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिये वैक्लपिक व्यवस्था के तौर पर
उन इलाको में जल संस्थान द्वारा टैंकर भेजे जा रहे हैं जहां पेयजल किल्लत छाई है लेकिन सीमित पेयजल टैंकर भी जनता की प्यास बूझाने में नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं।