Pauri Uttarakhand News : भारतीय सेना में तैनात, सजंय सिंह रावत का ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन….

Pauri Uttarakhand News : भारतीय सेना में तैनात, सजंय सिंह रावत का ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन....

मुकेश बछेती

Pauri Uttarakhand News : पौड़ी : भारतीय सेना में तैनात 14 गढ़वाल राइफल के सजंय सिंह रावत उर्फ जीतू ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। सैनिक के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कुंशली कठूली गांव में आज होगा

Pauri Uttarakhand News : सैनिक के निधन की सूचना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। सैनिक के निधन से उसकी पांच साल की बेटी व छह माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।

Pauri Uttarakhand News : विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत धरिगांव स्थित कुशली गांव निवासी राजेंद्र सिंह रावत व रामेश्वरी रावत के घर एक बालक ने जन्म लिया। जिसका नाम उन्होंने संजय रखा। जो बचपन से ही पढने-लिखने में होशियार था।

बीते 2011 में भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा की भावना के चलते वह गढ़वाल राइफल में भर्ती हो गया। संजय रावत बीते 13 साल से भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर रहें थे।

ग्राम प्रधान कुसली सोहन सिंह और संजय के चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि सेना से संदेश आया कि संजय को बीते 4 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान लेह-लद्दाख में हार्ट अटैक आया।

जिस कारण उसका निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि संजय की 13 साल की बेटी है और एक छह माह का बेटा है। पत्नी मोनिका रावत गृहणी है।

उसके पिता राजेंद्र सिंह सेना से लांस नायक के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भारतीय सेना में तैनात है। उन्होंने बताया कि बेटे के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई है। क्षेत्र का माहौल गमगीन बना हुआ है।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: