
Pauri Uttarakhand Crime
Pauri Uttarakhand Crime
पौड़ी, मुकेश बछेती
Pauri Uttarakhand Crime : पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र में मॉ की ममता शर्मसार हुई है, यहां एक निर्दयी मॉ नवजात शिशु को जन्म देने के बाद उसे हंस्यूडी गांव के पास झांडियों में फैंक दिया
Radhika Kheda : राजीव भवन में राधिका खेड़ा से दुर्व्यवहार का मामला…देखें वीडियो
Pauri Uttarakhand Crime : आस पास की महिलाओं की नजर जब नवजात शिशु पर पडी तो नवजात को झाडियों से निकालकर एम्बलैंस के जरिये बिना देरी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र थलीसैण पहुंचाया गया जहां चिकित्सको ने नवजात शिशु का स्वास्थ परीक्षण किया तो नवजात को स्वस्थ पाया गया
UP Bahraich News : नहर में नहाने गए 6 बच्चे डूबे, 4 की मौत…गाँव में पसरा मातम
वहीं नवजात फिलहाल चिकित्सको की देखरेख में है वहीं मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई हैं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी वहीं चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी भी आज थैलीसैण पहुंचकर बच्चे का स्वास्थ जांचेगी और इस घटना को अंजाम देने वालों को खिलाफ प्रशासन से कठोर कार्यवाही की मांग करेगी।