
Panna MP News
Panna MP News : पन्ना : मजदूर को मिला 32 कैरेट 80 सेट का उज्जवल किस्म का हीरा। पन्ना के हीरा कार्यालय में मजदूर स्वामीदीन ने जमा किया हीरा। करोड़ो में आंकी जा रही हीरे की अनुमानित कीमत।
पन्ना की धारा किसी को भी रंक से राजा बना देती है क्योंकि पन्ना की धारा में बेश कीमती हीरे निकलते हैं कुछ ऐसा ही वाक्य आज एक बार फिर देखने को मिला जहां एक गरीब मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का
32 कैरेट 80 सेंट का हीरा मिला जिसके बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा मजदूर ने अपने परिवार के साथ मिलकर हीरा कार्यालय पहुंचकर उक्त हीरे को जमा किया है जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
बीओ :- 1 बतादे कि मजदूर स्वामीदीन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 5 सालों से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर खदान लग रहा है लेकिन आज उसे खदान में हीरे की चाल की सफाई करते समय चमचमाता हुआ
जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसके वह हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया मजदूर का कहना है कि वह किसी तरह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था हीरा नीलामी के
बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने व अपने बच्चों की आर्थिक स्थिति को सुधरेगा वही हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी कीमत होती है और इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.