
Pankaj Dheer Death
Pankaj Dheer Death: मुंबई। टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर, जिन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण के किरदार के लिए अमर जाना जाता है, अब हमारे बीच नहीं रहे। 14 अक्टूबर 2025 की देर रात 68 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे पंकज धीर आखिरकार इस लड़ाई में हार गए। उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
Pankaj Dheer Death: कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद अंतिम सांस
पिछले कई दिनों से मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती पंकज धीर की हालत गंभीर बनी हुई थी। टीवी9 हिंदी डिजिटल को मिली जानकारी के अनुसार, कैंसर के कारण उनकी सांसें थम गईं। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्यों, निकटतम मित्रों और सिनेमा जगत के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Pankaj Dheer Death: महाभारत का दानवीर कर्ण: अमर किरदार
पंकज धीर को उनकी दमदार आवाज और अभिनय क्षमता के लिए याद किया जाएगा। 1988 में प्रसारित महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी जगह बना ली। इस भूमिका ने उन्हें इतनी लोकप्रियता दी कि कई जगहों पर उनकी मूर्तियों की पूजा भी होने लगी। उन्होंने सड़क, सोल्जर, बादशाह जैसी फिल्मों में भी काम किया। टीवी पर भी वे सक्रिय रहे।
Pankaj Dheer Death: बेटा निकितिन और बहू कृतिका की कहानी
पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने जोधा अकबर और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में शानदार भूमिका निभाई। निकितिन की पत्नी कृतिका सेंगर भी टीवी और फिल्मों में सक्रिय हैं। दिलचस्प बात यह है कि कृतिका को पंकज धीर ने ही चुना था। 2014 में निकितिन की पहली निर्देशित फिल्म के ऑडिशन के दौरान कृतिका की प्रतिभा से प्रभावित होकर पंकज ने उन्हें फिल्म के साथ-साथ बहू के रूप में भी स्वीकार कर लिया था। यह किस्सा तब वायरल हो गया था।
Pankaj Dheer Death: सिनेमा जगत में शोक की लहर
पंकज धीर का निधन सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा ‘दानवीर कर्ण’ के रूप में याद रखेंगे। निकितिन धीर ने सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि दी, “पापा, आप हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे।” फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने उनके योगदान को सलाम किया।