
Panchayat Chunav : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने गृह ग्राम डिंडौरी में किया मतदान
डिंडौरी : Panchayat Chunav : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है वही केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू अपने गृह ग्राम डिंडौरी पहुंचे और कतार में लगकर का सपरिवार मतदान किया मंत्री तोखन साहू ने कहा गांव की सरकार गांव के विकास क्षेत्र के विकास और स्थानीय प्रशासन की नींव को मजबूत करता है
Panchayat Chunav : मंत्री साहू ने ४३ विकास खंड में हो रहे मतदान को लेकर मीडिया के माध्यम से मतदाताओं का अभिवादन करते हुए सभी मतदाताओं से लोक तंत्र के महापर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की
अपील की तोखन साहू ने कहा जिस मतदान केंद्र में मै मतदान करने जा रहा हु वहीं पंच फिर सरपंच जनपद अध्यक्ष विधायक सासंद बना हु मुझे हर्ष है की मुझे आज उसी मतदान केंद्र से गांव की सरकार के रूप में पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य चुनने का अवसर प्राप्त हो रहा है
1 thought on “Panchayat Chunav : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने गृह ग्राम डिंडौरी में किया मतदान”