
Palak Tiwari
Palak Tiwari : मुंबई। टेलीविज़न की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका साउथ कोरिया ट्रिप और वहां से वायरल हो रही उनकी खूबसूरत तस्वीरें। पलक का कोरियन गलियों में स्टाइलिश अंदाज और परी जैसी चमक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।
Palak Tiwari : मिस PT कोरिया बनीं पलक तिवारी
हाल ही में पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह हल्के नीले रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “क्योंकि मैं हूं मिस PT कोरिया।” यह लाइन सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रही है। पलक की इस ड्रेसिंग स्टाइल को देख फैंस उन्हें “कोरियन बार्बी” और “फेयरीटेल क्वीन” कहकर पुकार रहे हैं।
Palak Tiwari : कोरियन गलियों में बार्बी लुक से बटोरी तारीफें
फोटोज़ में पलक साउथ कोरिया की गलियों में किसी राजकुमारी की तरह टहलती दिख रही हैं। उनके लुक्स, एक्सप्रेशन्स और स्टाइल ने सभी को दीवाना बना दिया है। एक यूज़र ने कमेंट किया, “ये तो सच में ज़मीन पर उतरी परी हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे कोई कोरियन फेयरीटेल जीवंत हो गया हो।”
Palak Tiwari : शानदार स्वागत और कोरियन संस्कृति का अनुभव
सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, पलक ने अपनी कोरियन यात्रा के कुछ शानदार पल भी फैंस के साथ साझा किए हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरिया पहुंचते ही उनका स्वागत फूलों के गुलदस्तों से हुआ। उन्होंने वहां के ट्रेडिशनल घर, कल्चर, स्ट्रीट फूड और स्थानीय अंदाज को भी एक्सप्लोर किया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उनके ये अनुभव उनके ट्रैवल डायरी को बेहद खास बना रहे हैं।
Palak Tiwari : मां श्वेता तिवारी का वीडियो भी हुआ था वायरल
कुछ समय पहले पलक की मां श्वेता तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे मजाकिया अंदाज़ में कहती नजर आई थीं कि अब वह पलक को पैसे देने के बजाय कहती हैं – “खुद कमाओ और खर्च करो!” वहीं बाहर खाने पर भी टोकना आम बात है। पलक और श्वेता की ये बंधन सोशल मीडिया पर भी फैंस को खूब पसंद आता है।
Palak Tiwari : वर्कफ्रंट पर पलक
अगर पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘भूतनी’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ संजय दत्त और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे। इस फिल्म में पलक के अभिनय की काफी सराहना हुई थी।