
Pakistani Actress Humaira Asghar Death
Pakistani Actress Humaira Asghar Death: कराची : पाकिस्तान की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और मॉडल हुमैरा असगर मंगलवार को अपने कराची स्थित डिफेंस अपार्टमेंट में मृत अवस्था में पाई गईं। उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में फर्श पर पड़ा मिला, और बताया जा रहा है कि उनकी मौत को लगभग तीन सप्ताह हो चुके थे। इस घटना ने इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
Pakistani Actress Humaira Asghar Death: बदबू और गायब होने की सूचना से खुला राज़
हुमैरा असगर बीते सात वर्षों से अकेले अपने फ्लैट में रह रही थीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को उस वक्त सूचना दी जब उन्हें अपार्टमेंट से तेज दुर्गंध आने लगी और उन्होंने कई दिनों से हुमैरा को न देखा था। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर उन्हें फर्श पर हुमैरा का शव मिला, जो बुरी तरह सड़ चुका था।
Pakistani Actress Humaira Asghar Death: पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सैयद असद रजा ने बताया कि शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हुमैरा की मौत 15 से 20 दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया और शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल मौत की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है और पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
Pakistani Actress Humaira Asghar Death: ग्लैमर इंडस्ट्री में बनाई थी खास पहचान
हुमैरा असगर ने अपने सीमित लेकिन प्रभावशाली करियर में पाकिस्तानी मनोरंजन जगत में एक अलग पहचान बनाई थी। वह 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘जालिबी’ में नजर आई थीं और रिएलिटी शो ‘तमाशा घर’ में भी भाग लिया था। उनकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.