Pakistan Supreme Court Blast
Pakistan Supreme Court Blast: इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित सुप्रीम कोर्ट की इमारत में मंगलवार दोपहर अचानक जोरदार विस्फोट होने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। बेसमेंट में स्थित कैंटीन और एयर कंडीशनिंग (एसी) प्लांट के पास हुए धमाके में कम से कम 12 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर मरम्मत के कार्य में लगे तकनीशियन शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि एसी सिस्टम की मरम्मत के दौरान गैस लीक से सिलेंडर फट गया, जिससे इमारत हिल उठी और निचली मंजिलों पर दरारें पड़ गईं।
Pakistan Supreme Court Blast: धमाके की तीव्रता इतनी थी कि कोर्ट नंबर 6 की छत को भारी नुकसान पहुंचा, जहां न्यायमूर्ति अली बाकर नजफी और शाहजाद मलिक सुनवाई कर रहे थे। सौभाग्य से दोनों जज सुरक्षित हैं। विस्फोट के बाद वकील, कर्मचारी और स्टाफ घबराहट में बाहर भागे, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत के क्षतिग्रस्त हिस्से और धुंधलका नजर आ रहा है।
🚨 Breaking:
An explosion occurred in the basement canteen of Pakistan’s Supreme Court, causing the entire building to shake. Emergency services have reached the site, and security around the court has been tightened. Casualty details are awaited. pic.twitter.com/DTPSXMP2xG— Leopard Eye (@leoparrd_eye) November 4, 2025
Pakistan Supreme Court Blast: इस्लामाबाद के आईजीपी अली नासिर रिजवी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बेसमेंट में गैस लीक की शिकायतें मिल रही थीं। घायलों को पॉलीक्लिनिक अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां दो की हालत गंभीर है और एक तकनीशियन 80% झुलस गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साफ किया कि यह दुर्घटना थी, न कि कोई साजिश।
Pakistan Supreme Court Blast: इस घटना से सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। उधर, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में रविवार को आईईडी धमाके में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए, जो तहरीक-ए-तालिबान के बढ़ते हमलों का हिस्सा लगता है। मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






