
Pakistan Nuclear Leak: वियना/नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बाद पाकिस्तान के किराना हिल्स में कथित न्यूक्लियर रेडिएशन लीक की खबरें सामने आई थीं। इन अटकलों पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने स्पष्ट जवाब दिया है। IAEA ने कहा कि पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से रेडिएशन लीक होने की खबरें निराधार हैं।
Pakistan Nuclear Leak: IAEA के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एजेंसी के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर पाकिस्तान में कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “हम उन रिपोर्ट्स से अवगत हैं, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार ऐसी कोई घटना नहीं हुई।” बता दें कि IAEA ने 2005 में इंसीडेंट एंड इमरजेंसी सेंटर (IEC) स्थापित किया था, जो परमाणु या रेडिएशन से जुड़ी किसी भी घटना या आपात स्थिति में वैश्विक स्तर पर सहायता और समन्वय प्रदान करता है।
Pakistan Nuclear Leak: अमेरिका ने नहीं दी कोई आधिकारिक जानकारी
13 मई 2025 को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रेस ब्रीफिंग में उप प्रवक्ता थॉमस पिगॉट से पूछा गया कि क्या अमेरिका ने पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक की खबरों के बाद कोई टीम भेजी है। इस पर पिगॉट ने कहा, “मेरे पास इस समय इस पर कोई टिप्पणी नहीं है।” अमेरिका की ओर से कोई स्पष्ट बयान न आने के बाद IAEA ने भी साफ किया कि पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से रेडिएशन लीक की कोई पुष्टि नहीं हुई है।