
Pahalgam Terrorist Attack
Pahalgam Terrorist Attack: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर 2:45 बजे हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। बैसरन घाटी में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले ने देश को झकझोर दिया। मृतकों में रायपुर के दिनेश मिरानिया, कानपुर के शुभम द्विवेदी और शिवमोगा के मंजूनाथ शामिल हैं।
Pahalgam Terrorist Attack: मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी ने बताया, “आतंकियों ने मेरे पति को मेरी आंखों के सामने मार दिया। वे हिंदुओं को निशाना बना रहे थे।” पल्लवी ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा- मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है, उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना।” स्थानीय लोगों ने पल्लवी और उनके बेटे की जान बचाई। उन्होंने मंजूनाथ का शव शिवमोगा लाने की मांग की।
Pahalgam Terrorist Attack: कानपुर के शुभम द्विवेदी को उनकी पत्नी एशान्या के सामने गोली मारी गई। शुभम 11 सदस्यों के साथ घुड़सवारी कर रहे थे। रायपुर के दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे। उनका शव आज रायपुर लाया जाएगा।
Pahalgam Terrorist Attack: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “देश इसका जवाब देगा।” रायपुर में अधिकारियों ने दिनेश के परिवार को सहायता का आश्वासन दिया। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। देशभर में गुस्सा और शोक है, लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की मांग कर रहे हैं।
1 thought on “Pahalgam Terrorist Attack: ‘जाओ, मोदी को बता देना…, पहलगाम में पति को मारने के बाद बोले आतंकी…”