
Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: इस्लामाबाद/कराची। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पांच दिन बाद भी पाकिस्तान में बड़े हमले का खौफ बना हुआ है। भारत के कड़े रुख से सहमा पाकिस्तान ने अपने सबसे बड़े शहर कराची में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, इस्लामाबाद में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार रोजाना 2-3 बैठकें कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी अलग-अलग चर्चाओं में व्यस्त हैं।
Pahalgam Attack: कराची में धारा 144 लागू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कराची के पुलिस कमिश्नर ने शहर में धारा 144 लागू करने का ऐलान किया है। यह आदेश अगले तीन महीनों तक प्रभावी रहेगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है और लोगों से घरों से कम निकलने की अपील की गई है।
Pahalgam Attack: कराची में भीड़ नियंत्रण का प्रयास
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, धारा 144 का उद्देश्य शहर में भीड़ को कम करना है। कराची, जिसे पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहा जाता है, देश के बाजार को नियंत्रित करने का केंद्र है।
Pahalgam Attack: उरी-पुलवामा के बाद एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर
पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत फिर से कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। गौरतलब है कि 2016 के उरी हमले के 11 दिन बाद और 2019 के पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने की शपथ ली है, जिससे पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है।