
Pahalgam Attack: 'आतंकिस्तान' के अंत की शुरुआत, PM मोदी से मिलने पहुंचे राजनाथ, जयशंकर और डोभाल...
Pahalgam Attack: नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच राजधानी दिल्ली में हलचल बढ़ गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस महत्वपूर्ण बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी हिस्सा ले रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद यह राजनाथ सिंह की प्रधानमंत्री से चौथी मुलाकात है, वहीं पिछले 12 घंटे में प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह की यह दूसरी मुलाकात है, जिससे यह साफ होता है कि भारत कुछ बड़ा कदम उठाने की योजना बना चुका है।
Pahalgam Attack: सीसीएस की बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई है। यह बैठक पहलगाम हमले के बाद लगातार दूसरी CCS बैठक होगी, जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम फैसले लिए जाएंगे। CCS सुरक्षा मामलों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है, जहां देश की सुरक्षा नीति और आंतरिक मामलों पर विचार किया जाता है।
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद के फैसले
23 अप्रैल को हुए CCS की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ कई कड़े कदम उठाने की घोषणा की थी। पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों को कम करने के अलावा, भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करने, सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को बंद करने का ऐलान किया था। ये फैसले पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दर्शाते हैं।