
OYO Hotel : बिना मानकों के गली मोहल्लों और रोड के किनारे धड़ाधड़ खुल रहे OYO होटल.....
साकिब खान
OYO Hotel : बुलंदशहर : बिना मानकों के गली मोहल्लों और रोड के किनारे धड़ाधड़ OYO होटल खुलते जा रहे हैं पुलिस प्रशासन तभी जागता है जब कोई हादसा होता है आए दिन OYO होटल में कही मौत हो जाती है
कही किसी OYO में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा होता है ताज़ा मामला बुलंदशहर के सिकंदराबाद में कुत्ते की कब्र के पास इलाके से है जहा
से ख़बर आ रही है कि प्रेमी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद निवासी प्रेमी तुषार और अलीगढ़ के रहने वाली प्रेमिका पूजा दोनो OYO AP BLOOM होटल में रुके हुए थे
OYO Hotel
और ऐसा बताया गया कि पहले दोनो ने वहा शराब पार्टी की उसके बाद दोनो में कुछ कहासुनी हुई और प्रेमी तुषार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
तो प्रेमिका भी नशे में धुत मिली थी , वही दूसरी और मृतक तुषार पक्ष का आरोप है कि तुषार को मारा गया है फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई हैं!
Aijaz Dhebar FIR Case : महापौर एफआईआर मामला, पढ़े पूरी खबर