
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, 7 राज्यों के 18 एयरपोर्ट्स पर बंद हुई उड़ानें, सर्वदलीय बैठक आज
Operation Sindoor: नई दिल्ली। पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना की निर्णायक एयरस्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश में कूटनीतिक और सैन्य गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी। साथ ही संभावित भारत-पाक युद्ध की आशंका और उससे निपटने की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक आज 11 बजे
वर्तमान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने 8 मई को सुबह 11 बजे सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू सरकार का पक्ष रखेंगे। बैठक का मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा पर सर्वसम्मति बनाना और विपक्ष को विश्वास में लेना है।
Operation Sindoor: एहतियात के तौर पर एयरस्पेस अलर्ट, 18 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें बंद
भारत-पाक सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने 7 राज्यों के 18 एयरपोर्ट्स पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इनमें प्रमुख एयरपोर्ट्स शामिल हैं – श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, अमृतसर, भुज, राजकोट, धर्मशाला और जामनगर।
Operation Sindoor: एयरलाइंस कंपनियों की उड़ानें रद्द – विस्तृत विवरण:
- एयर इंडिया ने 9 शहरों – जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द की हैं।
- इंडिगो एयरलाइंस ने 11 शहरों – जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट की सभी उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक स्थगित कर दी हैं। इससे करीब 165 घरेलू उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
- स्पाइसजेट ने लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर के लिए 7 मई तक फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं।
Operation Sindoor: यात्रियों के लिए सलाह
एयरलाइंस ने यात्रियों को एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करने की सख्त सलाह दी है। हालात को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक और भी रद्दीकरण संभव हैं।
1 thought on “Operation Sindoor: पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, 7 राज्यों के 18 एयरपोर्ट्स पर बंद हुई उड़ानें, सर्वदलीय बैठक आज…”