
Operation Sindoor Part-2
Operation Sindoor Part-2: नई दिल्ली। भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 के तहत एक बार फिर पाकिस्तान से सटे राज्यों में सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आदेश दिया है। यह मॉक ड्रिल गुरुवार शाम को गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में आयोजित की जाएगी। इन राज्यों की सीमाएं प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान से लगती हैं, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सतर्कता बेहद जरूरी मानी जाती है।
Operation Sindoor Part-2: क्यों हो रही है मॉक ड्रिल
सूत्रों के अनुसार, भारत-पाक सीमा पर चल रही सुरक्षा गतिविधियों के बीच सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में संभावित खतरों से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा, और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Operation Sindoor Part-2: ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि इससे पहले, 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई थी। लेकिन इसी रात भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी।
Operation Sindoor Part-2: सूत्र बताते हैं कि भारत ने अब पाकिस्तान के 12 अन्य आतंकी ठिकानों की पहचान कर ली है, जिन पर भविष्य में कार्रवाई की जा सकती है। इस सिलसिले में पीओके से लेकर पाकिस्तान के भीतर तक आतंकी नेटवर्क को समाप्त करने का मिशन सक्रिय है।
Operation Sindoor Part-2: 4 दिन तक चला था सैन्य टकराव
भारतीय कार्रवाई के बाद 7 से 10 मई तक दोनों देशों के बीच चार दिन तक सैन्य टकराव चला था। अंततः 10 मई को पाकिस्तान के अनुरोध पर सीजफायर घोषित किया गया था। इसके बावजूद भारत ने अपनी सीमाओं पर चौकसी और रणनीतिक तैयारियों को और तेज कर दिया है।
Operation Sindoor Part-2: क्या है LoC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा का फर्क
भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा है। इसमें से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) है, जबकि पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगने वाली सीमा को अंतर्राष्ट्रीय सीमा कहा जाता है। मॉक ड्रिल का आयोजन इन सभी संवेदनशील क्षेत्रों में किया जा रहा है।