
Operation Sindoor
Operation Sindoor: नई दिल्ली। मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से एक विशेष जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। यह अभियान 9 जून से आरंभ होगा, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद की शपथ ली थी। इस दिन से “मोदी 3.0” की औपचारिक शुरुआत हुई थी और इसी के तहत अब भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की मुहिम छेड़ेगी।
Operation Sindoor: महिलाओं को मिलेगा ‘सिंदूर’ उपहार में
अभियान के दौरान महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से ‘सिंदूर’ भेंट किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि यह उपहार सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि मोदी सरकार की नारी सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा नीतियों को रेखांकित करने का प्रयास है। इसके साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित जानकारी वाले पंफलेट भी बांटे जाएंगे, जिनमें इस मिशन की प्रमुख बातें और सफलताएं शामिल होंगी।
Operation Sindoor: हर सांसद रोज करेगा 15-20 किमी की पदयात्रा
अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार के सभी मंत्री, एनडीए के सांसद और भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी इसमें सक्रिय भाग लेंगे। सभी लोकसभा सांसदों को अपने क्षेत्र में प्रतिदिन 15 से 20 किमी पैदल चलकर जनता से संपर्क करना होगा। वहीं, केंद्र सरकार के मंत्री हर हफ्ते दो दिन 20-25 किमी की पदयात्रा कर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
Operation Sindoor: विभागों की डॉक्यूमेंट्री भी बनेगी
ऑपरेशन सिंदूर में योगदान देने वाले प्रत्येक मंत्रालय या विभाग की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की जाएगी। इन फिल्मों को संबंधित विभागों के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को दिखाया जाएगा, जिससे उन्हें गर्व का अनुभव हो और वे भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करें। यह कदम सरकारी कर्मियों के मनोबल को ऊंचा करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.