
stock market today
Operation Sindoor Impact On Stock Market: नई दिल्ली/मुंबई। भारत ने बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का बदला पाकिस्तान में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत एयर स्ट्राइक कर लिया है और तीनों सेनाओं के इस जॉइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है, जिसमें 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर भी देखने को मिला है।
Operation Sindoor Impact On Stock Market: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को युद्ध का आशंका के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने सुस्त शुरुआत की, लेकिन अचानक तेजी के साथ ग्रीन जोन में पहुंचकर भारत के एक्शन को सलाम किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलने की तुरंत बाद करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया था और अचानक पलटी मारकर 200 अंक की तेजी लेकर कारोबार करता नजर आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) में भी 70 अंकों बढ़त देखने को मिली।
Operation Sindoor Impact On Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी ने अचानक बदली चाल
बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ रेज डोन में हुई और लेकिन महज 10 मिनट बाद ही BSE Sensex ने पाकिस्तान पर किए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन को अपनी सलामी देते हुए ग्रीन जोन में एंट्री कर ली और 200 अंकों की तेजी लेकर 80,828 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में ये भी ये 70 अंकों की तेजी लेकर 24449 पर ट्रेड करता नजर आया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.