
Operation Sindoor
Operation Sindoor: नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न तनाव पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू शामिल थे। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद रहे। खरगे ने कहा, “इस संकट के समय हम सरकार के साथ खड़े हैं।” सरकार ने विपक्ष को ऑपरेशन के बाद की कार्रवाइयों और भविष्य की रणनीति से अवगत कराया।
Operation Sindoor: कांग्रेस ने स्थगित किए कार्यक्रम, पीएम ने रद्द की विदेश यात्रा
कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए ‘संविधान बचाओ रैली’ सहित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13-17 मई को नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी।
Operation Sindoor: सेना की कड़ी निगरानी, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है। सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी नियंत्रण रेखा पर स्थानीय बलों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं। पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद युद्धविराम उल्लंघन की आशंका के चलते सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
Operation Sindoor: 25 मिनट में नौ आतंकी ठिकाने नष्ट
6-7 मई की रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच 25 मिनट की कार्रवाई में सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, जिनमें पांच पीओजेके और चार पाकिस्तान में थे। ये ठिकाने आतंकियों की भर्ती और प्रशिक्षण के केंद्र थे। इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोग मारे गए। इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया।
1 thought on “Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक पूरी, मीटिंग के बाद कांग्रेस ने कहा- संकट में हम सरकार के साथ”