
पंडित प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी पर सियासत, सनातन को मजबूत करने की बात कही....
रायपुर: सेजबहार स्थित शिव महापुराण कथा में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। पंडित मिश्रा ने बिना किसी धर्म विशेष का नाम लिए हुए अपने बयान में कहा कि सनातन धर्म को मजबूती देने की आवश्यकता है और नए साल में शिवालयों में जाने की बात कही। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पं. प्रदीप मिश्रा ने जो बात कही, वह पूरी तरह से सही है। उन्होंने कहा कि आज की नई पीढ़ी एक अलग दिशा में जा रही है और सनातन धर्म का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म की परंपरा में मदिरा सेवन की परंपरा नहीं है, जो नई पीढ़ी में देखी जा रही है।
कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने बच्चों को भारतीय वीरों की ड्रेस पहनाने की बात की। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को लाल रंग के कपड़े और सांता क्लॉज की टोपी पहनाकर जोकर जैसा नहीं बनाना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें भारतीय इतिहास के महान वीरों जैसे शिवाजी, महाराणा प्रताप, और झांसी की रानी के जैसे कपड़े पहनने चाहिए।
साथ ही पं. मिश्रा ने अपने बयान में कहा, “अपने धर्म को मजबूत करो और दूसरे धर्म को अपनाने की बजाय अपने घर की रोटी खाओ, चाहे वह कितनी भी रूखी-सूखी क्यों न हो। घर की रोटी का कोई मुकाबला नहीं है, चाहे दुनिया भर का खाना खा लो, घर का खाना सबसे अच्छा होता है।”
पंडित मिश्रा का यह बयान अब राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है, और इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।