
Ola Rapido Uber : आपकी सौ रुपए की राइड में राइडर का कितना हिस्सा.....
नई दिल्ली। Ola Rapido Uber : यातायात के साधनों में हुए क्रन्तिकारी बदलावों ने आम आदमीं की जिंदगी को बेहद आसान बना दिया। आपको कहीं जाना है तो आप Ola, Rapido – Uber के माध्यम से कार या फिर बाइक की बुकिंग करवाते हैं।
अब सवाल उठता है कि आपकी सौ रुपए की राइड में से राइडर को कितना मिलता है ? या फिर Ola, Rapido – Uber ही सारा पैसा रख लेते हैं ?
Ola Rapido Uber : क्या है किराए का समीकरण
विगत कुछ वर्षों में बाइक टैक्सी का चलन काफी बढ़ गया है। इसके पीछे दो कारण हैं, पहला ये कि बाइक टैक्सी की दरें गाड़ी टैक्सी के मुकाबले काफी काम होती हैं। दूसरी यह कि जब बात ट्रैफिक की होती है तो बाइक टैक्सी काफी लाभदायक साबित होती है.
इसलिए, आजकल भाग दौड़ की जिंदगी में बाइक टैक्सी एक अच्छा विकल्प बन चुकी है। यह आपको सस्ती, तेज़, और आरामदायक यात्रा का अनुभव तज़ुर्बा देती है।
जिन लोगों के पास दोपहिया वहान है, वे अपने खाली वक्त या ऑफिस के बाद बाइक टैक्सी चलाकर थोड़े पैसे कमाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में, अक्सर यह सवाल उठता है कि बाइक टैक्सी चलाने वाले राइडर्स कितनी आय करते हैं ?
इसके साथ ही, अगर कोई ग्राहक गुस्से में राइड कैंसिल कर दे या फिर राइडर की शिकायत कर दे, तो क्या इससे उनको कोई नुकसान होता है ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमारी टीम ने Ola, Rapido – Uber के साथ काम करने वाले बाइक टैक्सी चालकों से बात की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया –
बाइक टैक्सी चालकों की कमाई कितनी
दिल्ली-एनसीआर में दो वर्ष से रैपिडो बाइक टैक्सी चला रहे कुलदीप ने बताया कि रैपिडो का ऐसा कोई फिक्स नहीं होता कि इतने किलोमीटर की राइड पर राइडर को इतने पैसे दिए जाएंगे, हां अगर एक किलोमीटर का राइड है और कस्टमर 30 रुपये का भुगतान कर रहा है तो ड्राइवर को सब
कुछ काटकर 17 रुपये तक दे दिए जाते हैं। कई बार यह रकम कम और ज्यादा भी हो सकती हैं। 100 रुपये की राइड पर हर कंपनी राइडर को तकरीबन 70 से 80 रुपये देती है।
30 रुपए फिक्स वाली बात
वहीं, एक राइडर विपिन ने बताया तो यहां तक कि ऊबर ने शुरुआती 30 रुपये फिक्स किए हुए होते हैं। कितने भी किलोमीटर की राइड हो पूरे दिन के ऊबर राइडर से 30 रुपये ही लेती है। यह फिक्स होती हैं
और इसके अलावा हर राइड पर ऊबर अपना कमीशन भी लेती है। तो वहीं कुलदीप ने कहा कि ओला में पैसे थोड़े कम मिलते हैं। अब आप मान लीजिए एक किलोमीटर की राइड है तो ओला राइडर को 7 रुपये देती है. लेकिन अगर राइडर रात में बाइक टैक्सी चलाना है तो दिन के मुकाबले उस ज्यादा पैसे मिलते हैं।
राइड कैंसिल करने पर ये होता है राइडर्स के साथ
यदि कोई राइड कैंसिल कर दे, तो राइडर को इसके लिए कंपनी की तरफ से कोई रकम नहीं मिलती, भले ही कस्टमर से राइड कैंसिल के लिए शुल्क लिया गया हो। रैपिडो के राइडर विपिन ने कहा कि कई बार वे कई किलोमीटर तक का सफर तय कर लेते हैं
और अचानक कस्टमर राइड कैंसिल कर देते हैं। इस स्थिति में कंपनी को कोई नुकसान नहीं होता, सिर्फ राइडर का पेट्रोल खर्च होता है। इसका मतलब यह है कि राइड कैंसिल होने पर कस्टमर से लिया गया शुल्क पूरी तरह से कंपनी के पास जाता है, न कि राइडर के पास।
क्या बाइक टैक्सी राइडर्स को मिलती है सैलरी ?
कंपनी की तरफ से राइडर्स को कोई निश्चित सैलरी नहीं दी जाती, उनकी पूरी कमाई राइड से होती है। त्योहारों पर भी कोई बोनस नहीं मिलता। अलबत्ता कुछ कंपनियां
Ola Rapido Uber
राइडर्स को इंसेंटिव का भुगतान करती हैं। कुलदीप ने बताया कि अगर कोई राइडर दिन में काफी राइड लेता है, तो कंपनी उसे इंसेंटिव के तौर पर 40 से 50 रुपये दे सकती है।
पार्सल खो जाने पर क्या होगा?
अगर राइडर किसी पार्सल को डिलीवर कर रहा है और वह खो जाता है या टूट जाता है। तो उसे कस्टमर को पूरा हर्जाना देना होगा, चाहे पार्सल की कीमत कितनी भी हो. पार्सल खोने या टूटने का नुकसान कंपनी नहीं उठाती है।
क्या राइडर्स का भी होता है इश्योरेंस
कई टैक्सी कंपनियां कस्टमर को इंश्योरेंस की सुविधा देती हैं। यदि राइड के दौरान एक्सीडेंट होता है, तो कंपनी कस्टमर को इलाज और पैसे लौटाने का प्रावधान करती है। हालांकि, इसके लिए कस्टमर को राइड के दौरान पहले से इंश्योरेंस राशि का भुगतान करना होता है
जो 3 रुपये से लेकर 10 रुपये या उससे अधिक हो सकती है। इसी प्रकार, राइडर के लिए भी कंपनी इंश्योरेंस की व्यवस्था करती हैं, इसमें राइडर को कुछ राशि का भुगतान करना होता है।
यदि एक्सीडेंट होता है, तो सभी खर्चे कंपनी उठाती है, लेकिन इसके लिए पुलिस की एफआईआर और एक्सीडेंट के सबूत की जरूरत होती है।
कंपनी कब नौकरी से निकाल सकती है?
कुलदीप ने बताया कि राइडर अपनी सेवाएं कभी भी रोक या शुरू कर सकते हैं, इसके लिए कोई नोटिस पीरियड नहीं होता। अलबत्ता , कुछ खास मामलों में कंपनी राइडर को निकाल भी सकती है
जैसे कि जब उनके खिलाफ कई शिकायतें या पुलिस एफआईआर हो. दूसरी ओर कस्टमर के रिवयूज भी मैटर करते हैं। यदि किसी राइडर तो 10 में से 9 रिव्यू खराब मिले हैं तब ही कंपनी राइडर को कॉल करती है।
कई कंपनियों में काम करना
अगर आपके पास दोपहिया वाहन है, तो आप एक ही समय में अलग -अलग कंपनियों के राइडर बन सकते हैं। विपिन ने कहा कि यदि कोई राइडर केवल एक कंपनी के लिए काम करता है
तो यह जरूरी नहीं कि उसे हर समय राइड मिलती रहे, लेकिन यदि उसके पास हर कंपनी का लॉगिन है, तो उसे राइड के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ओवरऑल अगर आप रोज दिन में 6-7 घंटे बाइक टैक्सी चला रहे हैं तो आप नुकसान में नहीं रहेंगे. इससे आप ठीक-ठाक पैसै कमा लेंगे ।