G20 Summit
G20 Summit: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे, जहां उनकी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात हुई। दोनों नेता सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत करते दिखे। सम्मेलन की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसमें शामिल नहीं हुए। ट्रंप के बहिष्कार के बावजूद बैठक अपने निर्धारित एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है।
G20 Summit: दक्षिण अफ्रीका ने सम्मेलन में जलवायु आपदाओं से जूझ रहे गरीब देशों के लिए संसाधन बढ़ाने, विदेशी कर्ज राहत और हरित ऊर्जा सहयोग जैसे मुद्दों पर सहमति की उम्मीद जताई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि मेजबान देश ने विकसित देशों के सामने इन चुनौतियों को मजबूती से रखा है। अमेरिका द्वारा दक्षिण अफ्रीका पर लगाए गए आरोपों के बाद उत्पन्न तनाव के चलते वॉशिंगटन का बहिष्कार चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।
G20 Summit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप की अनुपस्थिति पर अफसोस जताते हुए कहा कि वैश्विक संकटों के समय सहयोग रुकना नहीं चाहिए। सम्मेलन में सहमति बनाना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि अंतिम घोषणापत्र को लेकर अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मतभेद सामने आए हैं। राष्ट्रपति रामाफोसा ने स्पष्ट किया कि अंतिम घोषणा सभी सदस्यों की सहमति से ही जारी होगी।
G20 Summit: सम्मेलन के बाद G20 की अगली अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका को सौंपी जाएगी। इन राजनीतिक तनावों के बीच यह पहला अफ्रीकी G20 शिखर सम्मेलन विकासशील देशों की आवाज को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






