
North Macedonia Fire: नाइट क्लब में भीषण आग, 51 की मौत की आशंका, लाइव शो के दौरान मची अफरा-तफरी...
उत्तरी मैसेडोनिया: North Macedonia Fire: उत्तरी मैसेडोनिया के कोसानी में स्थित लोकप्रिय पल्स नाइट क्लब में रविवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 51 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। राजधानी स्कॉप्जे से करीब 100 किलोमीटर दूर इस क्लब में मशहूर हिप-हॉप कपल ADN का लाइव परफॉर्मेंस चल रहा था, जिसे देखने करीब 1,500 लोग पहुंचे थे।
North Macedonia Fire: लाइव शो के दौरान लगी आग
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, यह हादसा शो के दौरान इस्तेमाल किए गए पायरो टेक्निक इफेक्ट्स के कारण हुआ, जिससे उठी चिंगारियों ने क्लब की छत में आग लगा दी और कुछ ही देर में आग ने पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही क्लब में भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग बाहर नहीं निकल पाए।
North Macedonia Fire: मौत की संख्या को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में क्लब को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है, जबकि घना धुआं आसमान में छा गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 50 से अधिक लोगों की मौत और कई अन्य घायल होने की आशंका है, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है।
North Macedonia Fire: रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, घटना के कारणों की जांच जारी है और घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है। इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताई जा रही हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.