Check Webstories
Related Stories
Subscribe and Follow Us:
रायपुर। Nitin Nabin Statement : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी राजधानी पहुंचे। आज शाम 5 बजे नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
नामांकन को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक के अध्यक्षों का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अब प्रदेश अध्यक्ष की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल प्रदेश परिषद की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कवासी लखमा की गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी को अपराध का मोहरा बनाया गया है।
नितिन नबीन ने कहा कि भूपेश बघेल इस अपराध के असली जनक हैं और कानून उन तक जरूर पहुंचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों को इस तरह इस्तेमाल करना कांग्रेस की नीयत और नीति को उजागर करता है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव और नितिन नबीन के इस बयान ने राज्य की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीति और तेज होने की संभावना है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.