प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनीं निधि तिवारी, जानिए कौन हैं ये...
नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के आदेश के तहत उन्हें इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निधि तिवारी इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं। उनकी बेहतरीन सेवाओं और प्रशासनिक कौशल को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
कौन हैं निधि तिवारी
वाराणसी की रहने वाली निधि तिवारी का करियर काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 2013 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी और 2014 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुईं। अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। नवंबर 2022 में वह पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी बनीं। इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सचिव के रूप में कार्यरत थीं।
क्या होगी उनकी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी का मुख्य कार्य पीएम के रोजमर्रा के कार्यों को प्रबंधित करना, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन, सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना और अन्य प्रशासनिक कार्यों को देखना होगा।
कितना मिलेगा वेतन और अन्य सुविधाएं
इस पद पर निधि तिवारी को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुसार 1,44,200 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता जैसी सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी। साथ ही, उन्हें एक गाड़ी, पीएम आवास के नजदीक घर, चौकीदार और सुरक्षाकर्मी जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.







1 thought on “प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनीं निधि तिवारी, जानिए कौन हैं ये…”