NIA search operation in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में NIA की तलाशी, सर्च ऑपरेशन में आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त
NIA search operation in Bastar: नई दिल्ली\रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते दिन छत्तीसगढ़ के बस्तर में तलाशी अभियान चलाया। एनआईए ने दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 स्थानों पर तलाशी की। जानकारी के अनुसार साल 2023 में अरनपुर नक्सली हमले से जुड़े मामले में ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
NIA search operation in Bastar: NIA की तलाशी में नकदी, हस्तलिखित पत्र और भाकपा (माओवादी) द्वारा लेवी वसूली से संबंधित रसीद बुक, कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। इसके साथ संदिग्धों/आरोपियों के डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए। ये आरोपी इस घातक नरसंहार को अंजाम देने वाले भाकपा माओवादी कार्यकर्ताओं से जुड़े पाए गए।
NIA search operation in Bastar: बता दें कि, अरनपुर नक्सली हमला 26 अप्रैल, 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेडका गांव में किया गया था। भाकपा (माओवादी) की दरभा डिवीजन कमेटी ने जवानों पर अटैक किया। इस हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हुए थे और ड्राइवर की भी मौत हुई थी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






