
कोरबा ब्रेक : ग्राम जुराली में NH130 के तहत छोड़ी गई 2 किलोमीटर सड़क के निर्माण को लेकर आज NHI टीम पुलिस प्रशासन के साथ कार्य शुरू कराने पहुंची। हालांकि, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
7 घंटे चला विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों के विरोध के कारण निर्माण कार्य में रुकावट आ गई। इसके बाद कटघोरा विधायक ने हस्तक्षेप करते हुए ग्रामीणों से बातचीत की। जिला प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच करीब 7 घंटे तक चली वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हो सका।
समझौते पर बनी सहमति
बातचीत के दौरान सहमति बनी कि निर्माण कार्य दो दिनों के बाद शुरू किया जाएगा। इस दौरान प्रशासन ने ग्रामीणों की चिंताओं को समझने और उनका समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
यह वार्ता और समाधान शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के बीच सामंजस्य का प्रतीक है, जिससे NH130 निर्माण कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सकेगा।