
धान उपार्जन केन्द्र गुरूवाईनडबरी में हुए 91 लाख के फर्जीवाड़ा मामले में नया अपडेट
मुंगेली : मुंगेली जिले के गुरूवाईनडबरी धान उपार्जन केन्द्र में हुये…9168374 रुपए के फर्जीवाड़ा के मुख्य आरोपी रामदास बंजारा को बिलासपुर के तिफरा से किया गया गिरफ्तार….. बता दे की रामदास बंजारा बिलासपुर में अपना नाम और पता बदल कर और बाल-दाढ़ी बढ़ाकर रहा रहा था
जिसकी सूचना मुंगेली पुलिस को मिलने पर तत्काल कारवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा थाना लालपुर और साइबर सेल टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर रवाना किया…
जहां टीम द्वारा आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर बिलासपुर तिफरा के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया….मुंगेली पुलिस के द्वारा … आरोपी को… गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया साथ ही आगे की कार्रवाई की गई
Raipur South By-Election : दक्षिण की ट्रॉफी किसके सर…..?