New Toll Rules
New Toll Rules: नई दिल्ली। सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने देश के टोल सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव की जानकारी दी है, जिससे अब टोल प्लाजा पर लंबी कतारें खत्म हो जाएंगी। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गडकरी ने बताया कि जल्द ही सभी नेशनल हाईवे से टोल नाके हटाए जाएंगे और वाहन बिना रुके टोल पार कर सकेंगे।
New Toll Rules: गडकरी ने बताया कि नई तकनीक के तहत वाहन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टोल पॉइंट से गुजर सकेंगे। टोल प्लाजा पर कोई बैरियर या नाका नहीं होगा। हाई-टेक कैमरे आपकी नंबर प्लेट (ANPR तकनीक) और FASTag की फोटो ले लेंगे और टोल की राशि सीधे आपके लिंक किए गए बैंक अकाउंट से कट जाएगी। यानी अब वाहन चालक को रुकने या कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी।
New Toll Rules: इस नई नीति में यह भी बदलाव किया गया है कि टोल केवल यात्रा की गई दूरी के अनुसार ही कटेगा। यदि किसी सड़क का टोल 60 किमी के लिए तय है और आप केवल 15 किमी ही चलते हैं, तो आपको सिर्फ 15 किमी का ही भुगतान करना होगा। आपकी एंट्री और एग्जिट दूरी रिकॉर्ड की जाएगी और उसी आधार पर टोल राशि कटेगी।
New Toll Rules: साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने ₹3000 में सालाना पास (Annual Pass) की सुविधा का भी ऐलान किया। इस पास के तहत वर्ष में 205 बार टोल पार किया जा सकेगा। पहले इतने सफर का खर्च लगभग ₹15,000 होता था, जबकि अब मात्र ₹3000 में पूरी सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना से एक बार टोल पार करने का खर्च घटकर लगभग ₹15 रह जाएगा। गडकरी ने बताया कि अब तक लगभग 40 लाख लोग इस पास का लाभ ले चुके हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






