
अयोध्या शहर के साथ PM- CM की तारीफ करना नई दुल्हन को पड़ा भारी, पति ने मारपीट कर...गरम दाल उड़ेला...पढ़े पूरी खबर
बहराइच -बहराइच शहर की रहने वाली मरियम का निकाह अयोध्या शहर में हुआ। निकाह के बाद वह ससुराल आई। अयोध्या शहर घूमा, तो उसे अयोध्या बहुत खूबसूरत लगा। घर लौटी तो उसने पति के सामने अयोध्या की सुंदरता और इसके लिए सीएम योगी
और पीएम मोदी की तारीफ कर दी। यह सुनकर पति आगबबूला हो उठा।वही आरोप है, पति ने मरियम की पिटाई कर गरम दाल उड़ेल दी। इससे चेहरा जल गया। फिर मायके भेज दिया। कुछ दिन बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। मरियम फिर ससुराल वापस आ गई।
लेकिन, कुछ दिनों बाद पति ने उसको तीन तलाक दे दिया। अब रिश्तेदार हलाला का दबाव बना रहा, साथ ही हत्या की भी धमकी दे रहा है। इस केस में पुलिस की कार्रवाई से पीड़िता संतुष्ट नहीं हुई। उसने अब सीएम पोर्टल पर शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
Bahraich News
बता दे कि मरियम और उनके पिता का नाम मोहम्मद शरीफ है जो बहराइच में मोहल्ला सराय, थाना जरवल रोड की रहने वाली है। 13 दिसंबर, 2023 को अयोध्या के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा के रहने वाले इस्लाम के बेटे अरशद से निकाह हुआ।
Naxalite Surrender : पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान को मिली एक और बड़ी सफलता
दोनों पक्ष की राजामंदी और हैसियत से ज्यादा खर्च कर पिता ने मेरा निकाह कराया गया था।दरअसल सड़कें और लता चौक की खूबसूरती देख तारीफ की निकाह के बाद मैं शौहर के साथ अयोध्या धाम की सड़कें, लता चौक की खूबसूरती और तमाम सारे विकास कामों को देखा
तो मुझे बहुत अच्छा लगा। अयोध्या की आबोहवा भी बहुत अच्छी लगी। इस पर उसने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की।उन्होंने कहा- वास्तव में सीएम योगी ने अयोध्या में बहुत काम किया है। इस पर मेरे शौहर आगबबूला हो गए। मुझे मायके (बहराइच) भेज दिया। फिर फोन पर हर बार आने से मना करते रहे। पोर्टल पर शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.