
Nehru Degree College
Nehru Degree College : अशोक नगर : अशोक नगर नेहरू डिग्री कॉलेज में B.Ed सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परीक्षा में रोल नंबर 22 पर अनुराग जैन की जगह विशाल अहिरवार
और रोल नंबर 24 पर मुमताज आलम की जगह भी पवन अहिरवार परीक्षा देते हुए पकड़े गए। यह खुलासा तब हुआ जब प्रचार्य महोदय ने परीक्षा हॉल में चेकिंग की। अशोकनगर थाना में दोनों फर्जी विद्यार्थियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
इस घटना ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया है और अब जांच के घेरे में कई लोगों के आने की संभावना है। क्या यह एक बड़े फर्जीवाड़े का हिस्सा है? किस-किस की मिलीभगत है?
इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आएंगे। कॉलेज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त जांच से खुलेंगे इस मामले के और भी कई राज़।