
Neet Exam Again 2024
Neet Exam Again 2024
Neet Exam Again 2024 : सुप्रीम कोर्ट से नीट स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर आई है. आज गुरुवार 13 जून को शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा कि आपकी बात NTA ने मानी है. वो ग्रेस मार्क को हटा रहे हैं.
Neet Exam Again 2024 : सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि सिर्फ वही स्टूडेंट्स एग्जाम में हिस्सा लेंगे जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. NTA ने कहा 23 जून को दोबारा एग्जाम कराई जाएगी. इसमें 1563 स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
Neet Exam Again 2024
इसके बाद इनकी काउंसलिंग की जाएगी. NTA ने कहा की तीसरी याचिका में पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नही है. NTA ने कहा कि परीणाम 30 जून से पहले आ सकता है.
G-7 summit : जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आज इटली जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी…
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को दोहराया कि वह NEET-UG, 2024 की काउंसलिंग पर किसी तरह की रोक नहीं लगाने वाला है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, काउंसलिंग जारी रहने वाली. इसे हम रोकेंगे नहीं. अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ पूरी तरह से होता है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है.