
Naya Raipur : नया रायपुर में आकाशीय बिजली गिरने से भाई और बहन की दर्दनाक मौत....
Naya Raipur : रायपुर : नया रायपुर में आकाशीय बिजली गिरने से भाई और बहन की दर्दनाक मौत….भाई योगेश साहू उर्फ़ छोटू के घर तिजा मानने आई बहन उर्वश्री साहू को वापस राजिम छोड़ने जा रहा था भाई…
पानी गिरने और बिजली कड़कने के कारण बीच रास्ते में रुके हुए थे… साथ में थी एक बच्ची, बच्ची की हालत सामान्य… जंगल सफारी चौक ग्राम उपरवारा के पास हुई घटना…. राखी थाना इलाके का मामला….
रायपुर में नया रायपुर के जंगल सफारी चौक, ग्राम उपरवारा के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक दुखद घटना घटी है। घटना के विवरण के अनुसार:
योगेश साहू उर्फ़ छोटू और उनकी बहन उर्वश्री साहू आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। योगेश अपनी बहन को तिजा मानने के बाद राजिम वापस छोड़ने के लिए जा रहे थे।
Naya Raipur
आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की वजह से वे रास्ते में ही रुके हुए थे। इस समय के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों की मौत हो गई।
साथ में एक बच्ची भी थी, जो सुरक्षित रही और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
यह घटना राखी थाना इलाके के अंतर्गत आई है।
इस दुखद घटना से प्रभावित परिवार और समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त की जाती है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पीड़ित परिवार की सहायता के लिए तत्पर होंगी।