
Naxalite Surrender : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों के गरियाबंद-नुआपाड़ा-धमतरी डिवीजनल कमेटी के कुख्यात कमांडर दीपक समेत चार नक्सलियों ने रविवार सुबह सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण के दौरान नक्सलियों ने इंसास राइफल सहित कई हथियार, बारूद और 16 लाख रुपये नकद पुलिस के हवाले किए।
Naxalite Surrender : नक्सली कमांडर दीपक पर 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह गरियाबंद, नुआपाड़ा और धमतरी क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों का प्रमुख संचालक रहा है। दीपक कई बड़े नक्सली हमलों और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसके चलते वह सुरक्षा बलों के लिए लंबे समय से निशाने पर था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक का आत्मसमर्पण नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका है।
Naxalite Surrender : गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल राखेचा ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिरों की सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। दीपक और अन्य तीन नक्सलियों ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर हथियार डालने का फैसला किया। एसपी ने कहा कि यह सफलता नक्सल विरोधी अभियानों में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Naxalite Surrender : रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दीपक ने आत्मसमर्पण के बाद नक्सली संगठन के कई अहम राज खोले हैं। दीपक ने स्वीकार किया कि सरकार और सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली संगठन में खलबली मची है। उसने संगठन के ग्रामीण और शहरी नेटवर्क के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही और कार्रवाई करने की योजना बना रही है।