
Naxalite Surrender : 11 लाख के 6 इनामी समेत 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, एंटी नक्सल ऑपरेशन का बढ़ा दबाव...
Naxalite Surrender : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। रविवार को 11 लाख रुपये के 6 इनामी नक्सलियों सहित कुल 22 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वालों में 2-2 लाख रुपये के 5 इनामी और 1 लाख रुपये का 1 इनामी नक्सली शामिल है। पुलिस और सुरक्षा बलों के लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन से बढ़ते दबाव के चलते इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया।
Naxalite Surrender : बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिविजन पार्टी सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमिटी, प्लाटून नंबर 09 और 10, गंगालूर एरिया कमिटी के हिरमागुंडा आरपीसी, और पामेड़ एरिया कमिटी आरपीसी कोंडापल्ली के सदस्य शामिल हैं। ये नक्सली लंबे समय से इलाके में हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
Naxalite Surrender : 2025 में नक्सलियों पर कड़ा प्रहार-
इस साल बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी देखी गई है। अब तक 107 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, 143 को गिरफ्तार किया गया, और विभिन्न मुठभेड़ों में 82 नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन और पुनर्वास नीतियों के दम पर माओवादी संगठन कमजोर पड़ रहा है।
Naxalite Surrender : 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि-
आत्मसमर्पण करने वाले सभी 22 नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा, “यह आत्मसमर्पण नक्सलियों में बढ़ते दबाव और सरकार की नीतियों के प्रति विश्वास का परिणाम है। हमारा लक्ष्य क्षेत्र में शांति और विकास को बढ़ावा देना है।”