
Naxalite Surrender : 19 माओवादियों ने किया सरेंडर, 10 पर था इनाम...
Naxalite Surrender : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सरकार की पुनर्वास नीति और “नियद नेल्लानार” योजना के सकारात्मक प्रभाव से प्रेरित होकर 19 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। खास बात यह है कि आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों में 10 ऐसे थे, जिन पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Naxalite Surrender : बता दें कि साल 2025 में अब तक कुल 84 नक्सलियों ने हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। इसके अलावा, इस साल 137 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 56 माओवादियों को सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है। आत्मसमर्पण करने वाले ये 19 नक्सली पहले फायरिंग, आईईडी विस्फोट और आगजनी जैसी कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे थे।
Naxalite Surrender : आत्मसमर्पण समारोह में सीआरपीएफ डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, एएसपी मयंक गुर्जर (आईपीएस), डीएसपी शरद जायसवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.