
CG News : IED ब्लास्ट से डीआरजी जवान घायल, इलाज के लिए लाया गया रायपुर...
नारायणपुर। नक्सलियों के शीर्ष कैडर की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर जिले से डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम अबूझमाड़ में ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 20 मार्च की सुबह 3 बजे नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट कर दिया।
इस ब्लास्ट में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन एक जवान और एक अधिकारी की आंखों में धूल व मिट्टी चले जाने से उन्हें तत्काल इलाज के लिए ऑपरेशन क्षेत्र से बाहर निकाला गया।
प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों की हालत स्थिर और सामान्य बताई जा रही है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियान क्षेत्र में सर्चिंग अभी भी जारी है।