
Naxalite Encounter
Naxalite encounter: दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर स्थित जंगल में सुबह 9 बजे से दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही है। यह घटना उस समय शुरू हुई, जब एंटी-नक्सल अभियान पर निकले जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हुआ।
Naxalite encounter: मुठभेड़ की शुरुआत
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के जंगल में सुबह करीब 9 बजे सुरक्षाकर्मियों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी, तभी मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।
Naxalite encounter: महिला नक्सली का शव मिला
एसपी राय के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है। इसके साथ ही एक इंसास राइफल, गोला-बारूद और कुछ दैनिक उपयोग की वस्तुएँ भी मिली हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद स्थिति की पूरी जानकारी सामने आएगी।