
Naxalite Encounter
Naxalite Encounter: पलामू: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों और नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि मुठभेड़ रात करीब 12:30 बजे शुरू हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि TSPC का जोनल कमांडर शशिकांत गंझू, जिस पर 10 लाख का इनाम है, करमा पर्व के लिए अपने गांव केदल आ सकता है।
Naxalite Encounter: इसी आधार पर शुरू किए गए सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन जवान घायल हुए। उन्हें डालटनगंज के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां संतन कुमार और सुनील राम को मृत घोषित किया गया। घायल जवान का इलाज जारी है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।