
Naxalite Couple Surrender
Naxalite Couple Surrender : सुकमा। जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के एक नक्सली दंपति, कमलेश और उनकी पत्नी अरुणा ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के साथ ही दंपति ने नक्सलियों के हथियारों और उपकरणों का भी खुलासा किया, जिससे सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।
बता दें कि कमलेश पिछले 34 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय था और बस्तर संभागीय समिति का प्रभारी रहा। वह दंडकारण्य विशेष जोनल समिति का सक्रिय सदस्य भी था। उसकी पत्नी अरुणा भी नक्सली गतिविधियों में शामिल थी। दोनों पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण के बाद दंपति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में एक ऑपरेशन के दौरान 18 हथियार बरामद किए गए। इनमें 1 एके-47, 2 बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), 5 सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), 2 इंसास राइफल, 606 जिंदा राउंड, 37 किलोग्राम कार्डेक्स तार और अन्य नक्सली उपकरण शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले दंपति को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 5 लाख रुपये का चेक और 20,000 रुपये नकद सहायता के रूप में प्रदान किए गए। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि यह आत्मसमर्पण नक्सलियों की कमजोर होती स्थिति और सरकार की ‘नियद नेल्लानार’ योजना व पुनर्वास नीति की सफलता को दर्शाता है।