Naxalite Encounter
Naxal encounter: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। एटापल्ली तालुका के मोडस्के जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। यह कार्रवाई गट्टा पुलिस स्टेशन और सीआरपीएफ की 191वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने की।
Naxal encounter: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गट्टा दलम के कुछ नक्सली मोडस्के जंगल में छिपे हुए हैं। इसके बाद अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक सत्य साईं कार्तिक के नेतृत्व में सी-60 कमांडो की पांच टीमें अहेरी से रवाना की गईं। इस बीच पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
Naxal encounter: इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस बल पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी थमने के बाद इलाके की तलाशी ली गई, जिसमें दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मौके से एक स्वचालित एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में आपत्तिजनक साहित्य जब्त किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






