
Navi Mumbai Airport
Navi Mumbai Airport : नवी मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो भारत के सबसे आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल हवाई अड्डों में शामिल है। इस ग्रीनफील्ड परियोजना को देश के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में गिना जा रहा है, जो आने वाले समय में विमानन क्षेत्र को नई दिशा देगा। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनने की ओर अग्रसर है, जो मुंबई के लंबे इंतजार को खत्म करेगा।
Navi Mumbai Airport : मुंबई को मिली दो बड़ी सौगातें
पीएम ने बताया कि मुंबई को आज दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और पूरी तरह भूमिगत मेट्रो सुविधा मिली है। उन्होंने कहा, “भूमिगत मेट्रो उभरते भारत का प्रतीक है, जो हलचल भरे मुंबई में ऐतिहासिक भवनों को संरक्षित करते हुए बनाई गई है।” इस उपलब्धि के लिए उन्होंने शामिल सभी श्रमिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। मेट्रो से 2-2.5 घंटे का सफर अब 30-40 मिनट में पूरा होगा, जो मुंबईवासियों के लिए समय और सुविधा का तोहफा है।
Navi Mumbai Airport : विमानन और विकास की नई ऊंचाइयां
पीएम ने याद दिलाया कि 2014 में सत्ता संभालते समय उनका सपना था कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके। इस सपने को साकार करने के लिए पिछले 11 वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 160 से अधिक हो गई है। नवी मुंबई एयरपोर्ट इसी दृष्टि का परिणाम है, जो कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति और संकल्प से ही ये उपलब्धियां संभव हुई हैं।
Navi Mumbai Airport : पिछली सरकार पर निशाना
मोदी ने मेट्रो परियोजना के शिलान्यास का जिक्र करते हुए कहा कि पहले इसे ठप कर दिया गया, जिससे मुंबईवासियों को वर्षों तक असुविधा झेलनी पड़ी और अरबों रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने इसे “पाप” करार दिया, जो अब पूरा हुआ है।
Navi Mumbai Airport : जीएसटी और स्वदेशी का आह्वान
पीएम ने जीएसटी में सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे वस्तुओं के दाम कम हुए और नवरात्रि में बिक्री के नए रिकॉर्ड बने। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने की अपील की, कहते हुए, “गर्व से कहो, हम स्वदेशी हैं। यह हर घर और बाजार का मंत्र बनना चाहिए।”