National Urban Conclave
National Urban Conclave: रायपुर। केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अरुण साव हिस्सा लेंगे। यह कॉनक्लेव 8 और 9 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शहरी विकास के विभिन्न आयामों और सतत विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेंट) पर विचार-विमर्श करेंगे।
National Urban Conclave: उप मुख्यमंत्री अरुण साव 7 नवम्बर की रात नियमित विमान से नई दिल्ली रवाना होंगे और रात 11:50 बजे राजधानी पहुंचेंगे। वे 8 और 9 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे से नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) में आयोजित सत्रों में भाग लेंगे।
National Urban Conclave: इस नेशनल कॉनक्लेव में देशभर के विशेषज्ञ, नीति निर्माता और नगर विकास से जुड़े अधिकारी स्मार्ट सिटी मिशन, नगरीय अवसंरचना, स्वच्छता, हरित परिवहन और तकनीकी नवाचारों पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस मंच पर शहरी विकास के लिए राज्यों के अनुभव साझा करने और नई पहल की दिशा तय करने का अवसर मिलेगा।
