National Medical Register launched
National Medical Register launched : केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तहत राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर (एनएमआर) लॉन्च किया…
इस प्रोजेक्ट के तहत हर डॉक्टर को एक यूनिक आईडी दी जाएगी, जो एक तरह से उसकी पहचान के तौर पर काम करेगी…. यह आईडी आयोग की एक आईटी प्लेटफॉर्म के साथ लिंक होगी…
जिसपर डॉक्टरों के सभी दस्तावेज, कोर्स, ट्रेनिंग और लाइसेंस के बारे में जानकारी होगी…. नेशनल मेडिकल रजिस्टर (एन एम आर) में स्टेट मेडिकल काउंसिल और नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा रजिस्टर किए गए सभी डॉक्टरों की
एक व्यापक लिस्ट होगी… एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nmc.org.in पर आपको नेशनल मेडिकल रजिस्टर से जुड़े सभी डॉक्टरों की और अन्य मेडिकल जानकारी मिल जाएगी…
इसके अलावा इसमें डॉक्टरों के बारे में भी जानकारी होगी… जैसे मेडिकल क्वालिफिकेशन स्पेशलिस्ट, पासिंग ईयर, विश्वविद्यालय और संस्थान का नाम जहां से डिग्री ली हो ये सारी डिटेल उसमें देखने को मिलेगी।
