National IED Data Management System: अमित शाह ने लॉन्च किया राष्ट्रीय आईईडी डेटा मैनेजमेंट सिस्टम, अब हो सकेगी IED ब्लास्ट की सटीक जांच, आतंकवाद निरोधक क्षमता को मिलेगा बल
National IED Data Management System: गुरुग्राम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के मानेसर ट्रेनिंग सेंटर से वर्चुअल माध्यम से भारत के पहले राष्ट्रीय आईईडी डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (एनआईडीएमएस) का शुभारंभ किया। यह अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म देश की आंतरिक सुरक्षा और काउंटर-आईईडी क्षमता को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।
National IED Data Management System: एनएसजी द्वारा विकसित इस सुरक्षित डिजिटल सिस्टम के जरिए देशभर में बिखरे आईईडी विस्फोटों और आतंकवादी घटनाओं से जुड़े डेटा का केंद्रीकरण, विश्लेषण और साझाकरण संभव होगा। गृह मंत्री ने इसे “डेटा कवच” करार देते हुए कहा कि यह ‘वन नेशन, वन डेटा टेरिटरी’ की अवधारणा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ेगा, जांच प्रक्रिया तेज और सटीक होगी तथा आतंकी घटनाओं की आपसी कड़ियां आसानी से जुड़ सकेंगी।
National IED Data Management System: शाह ने एनएसजी को देश की ‘जीरो टेरर फोर्स’ बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएसजी की 24×7 सक्रियता और विश्वस्तरीय प्रशिक्षण के कारण भारत हर प्रकार के आतंकी खतरे से निपटने में सक्षम है। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता के बाद अब अयोध्या में भी एनएसजी हब स्थापित हो रहा है, जिससे देश के किसी भी कोने में 1 से 1.5 घंटे में पहुंचना संभव हो गया है।
National IED Data Management System: एनएसजी के महानिदेशक ब्रिघु श्रीनिवासन ने बताया कि पिछले 11 महीनों में विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से इस अनूठे प्लेटफॉर्म को तैयार किया गया है। राज्य पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और खुफिया एजेंसियां अब इस सिस्टम के माध्यम से डेटा एक्सेस, फोरेंसिक विश्लेषण, ट्रेनिंग और ऑपरेशनल प्लानिंग में सुधार कर सकेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से सुरक्षा तंत्र में आए क्रमिक सुधारों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आधुनिक तकनीक और डेटा-आधारित दृष्टिकोण से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और प्रभावी हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
