
Nainital News : एक गांव ऐसा भी जहां लोकसभा चुनाव के वोट देने से वंचित रह गए लोग...पढ़े स्टोरी
भुवन सिंह ठठोला
Nainital News : ऊत्तराखण्ड के नैनीताल से लगे एक गांव के लोग आज भी घने जंगल और पैदल मार्ग के कारण वोट डालने से वंचित रह गए हैं। सारी समस्याओं को दरकिनार कर पोलिंग बूथ तक पहुंची कुसुमलता तिवारी ने बताया कि उनके गांव के वोटरों के लिए सरकार ने सुविधा बनानी चाहिए।
Nainital News : नैनीताल जिले में भवाली सैनेटोरियम से रातिघाट जाने वाले बाईपास में पांच किलोमीटर पर भवाली गांव बसा है। यहां चौरसा, सिरोड़ी और भवाली गांव के 657 वोटर हैं। इनमें से कुछ मतदाता ऐसे हैं जो अपने गांव से दूर पड़ने वाले मतदान केंद्र का रास्ता घना जंगल होते हुए तय करते हैं।
बैतालघाट विकास खंड के भवाली गांव स्थित एकमात्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ के 657 वोटर गांव व आसपास के रहने वाले हैं। भवाली गांव के मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंची दुरस्त ग्रामसभा सिरोड़ी की कुसुमलता तिवारी ने बताया कि उनके गांव से इस पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए न सड़क है और न ही कोई व्यवस्था है। इस कारण लगभग 15 लोग वोट देने नहीं आ सके। कुसुमलता ने सरकार से इन अव्यवस्थाओं को सुधारने की गुहार लगाई है।