Naib Tehsildar Trap
रायपुर। Naib Tehsildar Trap : छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे, इसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार लिया।
Naib Tehsildar Trap : जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उसकी दिवंगत मां के नाम पर 21 एकड़ कृषि भूमि है। फौती दर्ज कर रिकाॅर्ड में उसका और भाई-बहनों का नाम जोड़ना था।
Naib Tehsildar Trap : इसके लिए उन्होंने नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे से संपर्क किया। इस दौरान कुर्रे ने काम के एवज में 1.50 लाख की मांग की थी। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 1,20,000 रूपये लेने के लिये आरोपी सहमत हुआ।
Naib Tehsildar Trap : पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। उसने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी से की। शिकायत की जांच करवाई गई, जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप आयोजित कर आज 10 नवंबर को पीड़ित से पहली क़िस्त 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






