
Nagari Sihawa Dhamtari
Nagari Sihawa Dhamtari
रिजवान मेमन
Nagari Sihawa Dhamtari : धमतरी : केन्द्र सरकार की मुख्य योजना जल जीवन मिशन जहा सरकार हर घर नल हर घर शुद्ध जल की योजना चला रही और लाखो खर्च कर गाव गाव मे आम लोगो की सुविधा अनुसार घरो तक पानी की व्यस्था कर रही
Chhattisgarh News : आखिर भरे बारिश में कैसे झोपड़ी में करेंगे जीवन यापन….पढ़े पूरी स्टोरी
Nagari Sihawa Dhamtari : मगर आज नगरी सिहावा क्षेत्र के वनाचल की स्थिती दयनीय है शासन की यह मुख्य कार्य योजना अधिकारी और ठेकेदारो की भ्रष्टाचार की भेट चढ रही अधिकारी मानिटरिंग नही कर रहे और ठेकेदार भ्रष्टाचार मे लिप्त है यह कार्य योजना सिर्फ फाईलो तक ही सिमट कर रह गई
और धरातल मे आम ग्रामीण इस कार्य योजना से वंचित है ठीक ऐसा ही एशियन न्यूज ने वनाचल के गावो का निरिक्षण किया जहा रिसगाव ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम करका मे आम ग्रामीण पेयजल के लिये परेशान हो रहे
Nagari Sihawa Dhamtari
अगर गाव मे कोई कार्यक्रम हो शादी ब्याह या अन्य प्रकार के तो गाव मे ग्रामीण ट्रेक्टर मे पानी का प्लास्टिक टैक बाध कर जरूरत को पूरा करते है दो साल से गाव का टंकी निर्माण कार्य अधूरा पडा है पाईप लाईन सिर्फ आधे अधूरे कार्य कर दिये
Lok Sabha Monsoon Session : सदन में उठेगा नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा….
जो गाव के गलियो मे शोभा बढा रही ग्राम मे चार हेण्ड पंप है जिसमे एक पंप से ही सही पानी आता है और तीन पंप तीन चार बाल्टी पानी देने के बाद जवाब दे देती है ग्रामीणो का कहना है की शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी यहा कभी नही
आते और नही तो निर्माण कार्य की जाच करते है शिकायत करने पर मैकेनिक ही आते है जो हेण्डपंप को रिपेरिग कर वापस चले चले जाते है ग्रामीणो ने शासन से माग की है की यहा जल्द ही जल जीवन मिशन को पूरा कर आम ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की जाये
बता दे आज नगरी क्षेत्र के भोथापारा , अमलीपारा , साकरा , रानीगाव , बोरई, लिखमा , घुटकेल , सहित प्रायः जल जीवन मिशन की स्थिती दयनीय है