
बालोद। NAG PANCHAMI : छत्तीसगढ़ में कहां बेटी को दहेज़ में देते हैं 9 सांप ? कौन लोग हैं ये जो घरों में जाकर सांप पकड़ने का काम कई पुश्तों से करते आ रहे हैं. तो आइए महसूस कीजिए जिंदगी के ताप को, मैं संपेरों की गली तक ले चलूँगा आपको. आज नागपंचमी है और हमारी टीम आपको ले चलेगी बालोद जिले के सिवनी गाँव में तस्वीरों में दिख रही झुग्गी झोपड़ी सांपो के रखवालों की है. जो छह माह के लिए अपने घर से दूर निकल पड़े हैं. और इसी छह माह में वह अपनी रोजी रोटी तलाशेंगे….
NAG PANCHAMI : छत्तीसगढ़ में कहां बेटी को दहेज़ में देते हैं 9 सांप
बस्ती के बाहर बैठे नकुल कोर्राम से हमारी मुलाकात हो गई. उन्होंने बताया कि वैसे तो इनके रहने का ठिकाना बालोद जिले का सिवनी गांव है जहां एक बस्ती में सपेरों की टोली रहती है. लेकिन यहां रहने वाले लोग छह माह के लिए अपनी बस्ती से दूर निकल जाते हैं. और कहीं झुग्गी झोपड़ी का ठिकाना बनाकर जिंदगी गुजरते हैं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हे सपेरों की बिरादरी से बाहर कर दिया जायेगा. सपेरे बताते हैं कि यह परंपरा पूर्वजों से चालू आ रही है जिसका पालन करना ही पड़ता है.
उधर बैठे अंकालू कोर्राम कहते हैं कि अगर किसी के घर में सांप होने की जानकारी मिलती है तो हम तत्काल वहां पहुंचकर सांप का रेस्क्यू करते हैं. हमने यह कला ना किसी से सीखा है और ना ही किसी ने बताया है. पूर्वजों से चली आ रही परंपरा को कायम रखकर अपने बुजुर्गों से सांप पकड़ने की कला सभी ने सीखी है. सांप के सहारे जिंदगी गुजारने वाले सपेरे हर खुशियों के अवसर पर सांपों को शामिल करते हैं. बेटी के ब्याह में भी बेटी के घर वाले नौ तरह के सांपों को दूल्हे के घर वालों को दहेज के रूप में देते हैं. ताकि उसी सांप को गांव गांव जाकर दिखा सके और जिंदगी गुजार सके.
इंडिंग. नाग पंचमी के दिन सुबह से सपेरे जंगलों की ओर रुख करते हैं और सांपो के जहर से बचने के लिए जड़ीबूटी लाते है. फिर शाम को विधि विधान से सांपो की पूजा कर नाचते गाते त्यौहार मनाते है.
NAG PANCHAMI का क्या है महत्त्व
नाग पंचमी सावन शुक्ल पंचमी के दिन मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि कुंडली में काल सर्प दोष आदि भी इस दिन की गई पूजा से दूर किए जा सकते हैं और नाग देवता की पूजा से सांपों के कारण होने वाले अनिष्ट का भय समाप्त होता है. नाग पंचमी के दिन हम आपको बालोद जिले की एक ऐसी बस्ती में ले चलते हैं, जहां दो दर्जन से अधिक परिवारों की जिंदगी का सहारा सांप हैं. सांपों ही उनकी जिंदगी का आधार है. और सांप ही उनके लिए रोजी रोटी का बंदोबस्त करते हैं..
नाग- नागिन का जोड़ा सपने में दिखने के मायने
नाग पंचमी के दिन मुख्य रूप से सांप या फिर नाग के देवता की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन लोग दिन भर व्रत रखते हैं और सांपों की पूजा करते हैं और उन्हें दूध पिलाते हैं. इस बार नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त यानी शुक्रवार को मनाया जा रहा है. इस दिन यदि आपको सपने में नाग-नागिन का जोड़ा दिख जाए तो इसका मतलब आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ने वाला है. यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत होने वाला है. नाग पंचमी के दिन किसी मंदिर में शिवलिंग पर नाग बैठा हुआ देखना भी बहुत शुभ संकेत है.
यह तो हुई धार्मिक मान्यता, लेकिन इससे इतर मानव की एक ऐसी प्रजाति है, जिनके जीवन ही साँपों के सहारे चलते हैं. बालोद जिले के सिवनी गांव में झुग्गी-झोपड़ी में सांपों के रखवाले रहते हैं. ये लोग छह माह के लिए अपने घर से दूर निकल जाते हैं और इस छह माह में वे अपनी रोजी-रोटी तलाशते हैं. इस दौरान वे कहीं भी झुग्गी-झोपड़ी बनाकर जिंदगी गुजारते हैं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें सपेरों की बिरादरी से बाहर कर दिया जाएगा. सपेरे बताते हैं कि यह परंपरा पूर्वजों से चली आ रही है, जिसका पालन करना ही पड़ता है.
NAG PANCHAMI : घर में बार -बार सर्प आने के क्या हैं मायने जरूर जानें
आपके घर में सांप का प्रवेश संभावित रूप से एक संकेत है कि आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है. यह स्थिर और विषाक्त ऊर्जा की भावना का प्रतिनिधित्व करता है और आपको कठोर बदलावों का सामना करने के लिए पर्याप्त साहस देता है. हालाँकि घर में साँप के दिखने के कई अर्थ होते हैं, लेकिन लंबी उम्र अद्वितीय होती है।
आमतौर पर अगर किसी के घर में सांप होने की जानकारी मिलती है तो ये सपेरे तत्काल वहां पहुंचकर सांप का रेस्क्यू करते हैं. यह कला ना किसी से सीखा है और ना ही किसी ने प्रशिक्षित किया है. यह कला उन्हें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है. अपनी परंपरा को कायम रखने के लिए अपने बुजुर्गों से सांप पकड़ने की कला सभी ने सीखी है. सांप के सहारे जिंदगी गुजारने वाले सपेरे हर खुशियों के अवसर पर सांपों को शामिल करते हैं.बेटी के ब्याह में भी बेटी के घर वाले नौ तरह के सांपों को दूल्हे के घर वालों को दहेज के रूप में देते हैं, ताकि उसी सांप को गांव गांव जाकर दिखा सके और जिंदगी गुजार सके.
आपके घर में सांप निकलने का मतलब भविष्य में आपके लिए बड़ी समृद्धि का संकेत देता है. इसके अतिरिक्त, यह पहले से अधूरी इच्छा की पूर्ति को दर्शाता है. ऐसी घटनाओं को वाणिज्य आदि के लिए भी अनुकूल माना जाता है. घर में काला सांप पति-पत्नी के बंधन का एक और संकेत है. हम बात कर रहे हैं सपेरों की. सपेरे नाग पंचमी के दिन सुबह से जंगलों की ओर रुख करते हैं और सांपों के जहर से बचने के लिए जड़ी-बूटी लाते हैं.फिर शाम को विधि विधान से सांपों की पूजा कर नाचते-गाते हुए त्यौहार मनाते हैं. इस तरह सपेरे हर कठोर परिस्थितियों के साथ जिन्दगी के हर पड़ाव को पार करते हैं.
बालोद से एशिएन न्यूज़ के लिए शिव जायसवाल की रिपोर्ट.