
Naan Scam Case : नान घोटाला मामले की जांच अब CBI करेगी.....
रायपुर : Naan Scam Case : छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाला मामले की जांच अब CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) द्वारा की जाएगी। इस मामले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, अनिल ड्युटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ जांच की जाएगी।
क्या है नान घोटाला मामला?
नान (छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य निगम) घोटाला एक बड़े वित्तीय घोटाले से संबंधित है, जिसमें राज्य के खाद्य आपूर्ति सिस्टम में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। इस घोटाले में खाद्यान्नों की आपूर्ति और वितरण में गड़बड़ी की बात सामने आई थी, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
CBI जांच के आदेश:
सीबीआई को अब इस मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। विशेष रूप से, पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, अनिल ड्युटेजा, और आलोक शुक्ला की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं, जिनके खिलाफ अब सीबीआई जांच करेगी।
पहले की गई कार्रवाई:
इस मामले में पहले EOW (इकोनॉमिक ऑफेन्स विंग) ने जांच शुरू की थी और कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब CBI को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सौंप दी गई है।